क्वाड के समुद्री निगरानी समझौते से पता चलता है कि गठबंधन ने मिलिट्री के दूध के दांत उगाना शुरू कर दिए हैं. चीन को रोकने के लिए उसे बड़े नुकीले दांतों की जरूरत है. चीन के मछली पकड़ने वाले शिकारी बेड़ों की निगरानी तभी उपयोगी होगी जब क्वाड नौसेना इसके खिलाफ कार्रवाई कर पाए. भारत सैन्य गठबंधनों से सावधान है लेकिन गहरे सहयोग की जरूरत है.