scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबेस्ट एग्रोलाइफ का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 51 प्रतिशत बढ़कर 38.16 करोड़ रुपये पर

बेस्ट एग्रोलाइफ का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 51 प्रतिशत बढ़कर 38.16 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) कृषि रसायन कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 38.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी ने 25.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बेस्ट एग्रोलाइफ की एकीकृत आय मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में 48.6 प्रतिशत बढ़कर 309.35 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 208.13 करोड़ रुपये थी।

बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड (बीएएल) के प्रबंध निदेशक विमल अलावधी ने कहा, “वित्त वर्ष 2021-22 का हमारा प्रदर्शन आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है। यह बताता है कि हम अपने रणनीतिक और वित्तीय उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सही रास्ते पर हैं…।’’

बयान के अनुसार, पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 182.6 प्रतिशत बढ़कर 104.76 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह 37.08 करोड़ रुपये था।

कंपनी की एकीकृत आय बीते वित्त वर्ष में 33.7 प्रतिशत बढ़कर 1210.79 करोड़ रुपये रही जो 2020-21 में 905.45 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 2021-22 के लिये अंकित मूल्य पर प्रति शेयर 20 प्रतिशत लाभांश देने की सिफारिश की है।

भाषा

रमण अजय

अजय

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments