(बरूण झा)
दावोस, 23 मई (भाषा) पाकिस्तान की मंत्री शेरी रहमान ने सोमवार को लोकतंत्र की जोरदार हिमायत करते हुए कहा कि सिर्फ लोकतंत्र लोगों से संवाद करता है और इसमें सवाल पूछे जा सकते हैं, जैसा कि पूरी दुनिया में देखा जा रहा है।
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ),2022 की वार्षिक बैठक में एक सत्र में उन्होंने कहा, ‘‘कमजोर लोगों से लोकतंत्र बात करता है, कुलीनतंत्र नहीं। लोकतंत्र में सवाल पूछे जा सकते हैं। मैंने अपने देश में तानाशाही वाले शासनकाल देखे हैं और मैं यह कह सकती हूं।’’
उन्होंने कहा कि यह एक जटिल दुनिया है, ‘‘लेकिन हमें इस सिद्धांत के खिलाफ सावधान रहने की जरूरत है कि बड़ी समस्याओं का हल तानाशाही वाले शासनों में आसानी से किया जा सकता है।’’
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र जीवन जीने और शासन के लिए एकमात्र तरीका होना चाहिए।
हालांकि, रहमान ने कहा कि विभिन्न देशों के लिए लोकतंत्र के अलग-अलग ‘मॉडल’ हो सकते हैं और एक ही प्रारूप सभी के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता।
उन्होंने यह भी कहा कि विश्व को समझना चाहिए कि जलवायु परिवर्तन एक बड़ा मुद्दा है, जिसका हर कोई सामना कर रहा है।
जलवायु परिवर्तन के लिए पाकिस्तान की संघीय मंत्री ने ‘द फ्यूचर ऑफ डेमोक्रेसी’ सत्र में यह कहा।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.