नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोमवार को भारत में बने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी । दिल्ली मेट्रो रेल ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी ।
दिल्ली मेट्रो पहले से ही ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने आधिकारिक खातों का संचालन कर रही है।
दिल्ली मेट्रो रेल ने बयान में कहा, ‘‘भारत में बने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘कू’ पर दिल्ली मेट्रो ने अपने आधिकारिक खाते की शुरूआत की । दिल्ली मेट्रो का यूजर नेम एप पर ‘ऑफिसियल डीएमआरसी’ है ।
अधिकारयों ने बताया कि शहरी परिवहन कंपनी ने सोशल मीडिया पर सबसे पहले 2018 में उपस्थिति दर्ज करायी थी ।
भाषा रंजन उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.