नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) से 2,100 बसों की आपूर्ति के लिये 3,675 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी के लिये यह अबतक का सबसे बड़ा ठेका है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लि. ने अबतक का सबसे बड़ा 2,100 बसों का आर्डर बेस्ट से हासिल किया है।’’
बयान के अनुसार, ईवे ट्रांस प्राइवेट लि. को बेस्ट से ऑर्डर को लेकर अनुबंध पत्र मिला है।
ईवे स्वयं या विशेष उद्देश्य के लिये गठित कंपनी (एसपीवी) के जरिये ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लि. से 2,100 बसों की खरीद करेगी।
कंपनी ने कहा कि यह भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र का भी अबतक का सबसे बड़ा ऑर्डर है।
बसों की आपूर्ति 12 महीनों के दौरान की जाएगी। ओलेक्ट्रा 12 साल की अनुबंध अवधि के लिये इन बसों के रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेगी।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.