ठाणे, 23 मई (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक को, 13 वर्षीय एक लड़की का ठाणे स्थित उसके घर के पास से कथित तौर पर अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ठाणे स्थित कल्याण टाउनशिप की रहने वाली लड़की एक मई से लापता थी और उसके परिजनों ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
कल्याण तालुका थाने के अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसी इलाके में रहने वाला एक ट्यूशन टीचर भी एक मई से लापता है।
अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने शिक्षक का मोबइल नंबर ट्रैक किया, जिससे उसके फरीदाबाद में होने की बात सामने आई।
उन्होंने बताया कि इसके बाद कल्याण तालुका पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस से संपर्क किया और आरोपी की तस्वीर व अन्य विवरण भेजा।
अधिकारी के अनुसार, फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी और लड़की को वहां देख लिया, जिसके बाद ठाणे से एक पुलिस टीम शनिवार को हरियाणा पहुंची।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लड़की को उसके कब्जे से छुड़ा लिया है।
भाषा पारुल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.