scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र: औरंगाबाद में शिवसेना और भाजपा के बीच पोस्टर युद्ध

महाराष्ट्र: औरंगाबाद में शिवसेना और भाजपा के बीच पोस्टर युद्ध

Text Size:

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 22 मई (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ईंधन और गैस की कीमतों को लेकर पोस्टर युद्ध छिड़ गया है। शिवसेना ने यहां जल संकट को लेकर सोमवार को रैली करने जा रही भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगाए गए बैनरों के पास अपने बैनर लगा दिये हैं।

एक ओर भाजपा के बैनर में रैली के बारे में जानकारी दी गई है, जो पैठन गेट से औरंगाबाद नगर निगम परिसर तक होगी और इसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे। वहीं दूसरी ओर, शिवसेना के पोस्टर में गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर आम परिवारों को राहत देने की आवश्यकता के बारे में कहा गया है।

शिवसेना के पोस्टर में भाजपा पर कटाक्ष करते हुए यह दावा भी किया गया है कि शिवसेना ने मराठवाड़ा के सबसे बड़े शहर औरंगाबाद में जल कर को आधा कर दिया है।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments