नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन का पोर्टफोलियो एक साल में चार गुना होकर 32,000 मेगावॉट पर पहुंच गया है।
कंपनी के चेयरमैन नंद लाल शर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी।
हिमाचल प्रदेश सरकार के सचिवालय, छोटा शिमला से मिनी मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए शर्मा ने कहा कि पिछला साल एसजेवीएन की यात्रा का सर्वश्रेष्ठ वर्ष रहा है।
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा कि इस साल एसजेवीएन का पोर्टफोलियो बढ़कर 32,000 मेगावॉट हो गया है। पिछले साल यह 8,000 मेगावॉट था। मिनी मैराथन का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एसजेवीएन के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया था।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.