नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) इस्पात निर्माता कंपनी जेएसपीएल ने रामकुमार रामास्वामी को तत्काल प्रभाव से अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की शनिवार को घोषणा की।
जेएसपीएल ने शेयर बाजारों को इस नियुक्ति की जानकारी दी। इसके पहले रामास्वामी वेदांता लिमिटेड के सीएफओ- समूह वाणिज्यिक एवं विपणन के तौर पर कार्यरत थे।
कंपनी ने कहा कि रामास्वामी के पास बिक्री एवं विपणन, वित्तीय नियोजन एवं विश्लेषण, निवेश और आपूर्ति शृंखला जैसे क्षेत्रों में काम करने का करीब 25 वर्षों का अनुभव है। वह एफएमसीजी, रसायन, तेल एवं गैस, धातु, खनिज एवं प्राकृतिक संसाधन क्षेत्रों में काम कर चुके हैं।
ओ पी जिंदल समूह की कंपनी जेएसपीएल की इस्पात, ऊर्जा, खनन क्षेत्रों में मौजूदगी है।
भाषा प्रेम
प्रेम मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.