scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतआईआरएफसी का 2021-22 में शुद्ध लाभ 37.90 प्रतिशत बढ़कर 6,090 करोड़ रुपये पर

आईआरएफसी का 2021-22 में शुद्ध लाभ 37.90 प्रतिशत बढ़कर 6,090 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) का समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 का शुद्ध लाभ 37.90 प्रतिशत बढ़कर 6,090 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आईआरएफसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में उसने 4,416 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इसकी परिचालन आय 28.71 प्रतिशत बढ़कर 20,298.27 करोड़ रुपये हो गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 15,770.22 करोड़ रुपये थी।

बीती चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 16.39 प्रतिशत बढ़कर 5,931.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जबकि तीसरी तिमाही में यह 5,095.81 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2021-22 के अंत में कंपनी की कुल संपत्ति 14.15 प्रतिशत बढ़कर 41,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में 36,000 करोड़ रुपये थी।

भारतीय रेलवे वित्त निगम के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक 10 रुपये के अंकित मूल्य पर 0.63 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments