scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमखेलपेशेवर मुक्केबाजी के लिये क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने पर काम कर रहा है आईबीसी

पेशेवर मुक्केबाजी के लिये क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने पर काम कर रहा है आईबीसी

Text Size:

पुणे, 20 मई (भाषा) भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) ने पेशेवर मुक्केबाजी में क्षेत्रीय सहयोग के लिये बांग्लादेश और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों में मुक्केबाजी निकायों के साथ काम करना शुरू कर दिया है।

बांग्लादेश मुक्केबाजी फाउंडेशन (बीबीएफ) ने गुरुवार को मीरपुर के शहीद सुहरावर्दी इंडोर स्टेडियम में अपनी पहली पेशेवर मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें छह मुकाबले आयोजित किये गये जिनमें बांग्लादेश, भारत और नेपाल के मुक्केबाजों ने भाग लिया।

आईबीसी के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीकेएम राजा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

राजा ने कहा, ‘‘भारतीय पेशेवर मुक्केबाजों ने पिछले कुछ वर्षों में एशियाई सर्किट में प्रमुखता से भाग लेना शुरू कर दिया है, लेकिन राष्ट्रीय चैंपियन से एशियाई चैंपियन बनने का सफर काफी लंबा है।’’

फिलीपींस, कोरिया, चीन और इंडोनेशिया जैसे देशों का इस खेल में दबदबा रहा है।

राजा ने कहा, ‘‘बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान और यहां तक ​​कि पाकिस्तान के साथ एक क्षेत्रीय संघ बनाने से हमारे मुक्केबाजों को नये अवसर मिलेंगे। ’’

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments