scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमविदेशरक्षा प्रौद्योगिकी से संबंधित समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में भारत और ब्रिटेन

रक्षा प्रौद्योगिकी से संबंधित समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में भारत और ब्रिटेन

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, 19 मई (भाषा) भारत और ब्रिटेन उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकी और प्रणालियों के संयुक्त उत्पादन के लिए एक समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। इस बाबत ब्रिटिश संसद को सूचित किया गया है।

‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में लिखित सवाल के जवाब में ब्रिटेन के रक्षा खरीद मंत्री जेरेमी क्वीन ने पुष्टि की है की दोनों देशों की रक्षा अनुसंसाधन एजेंसियों के बीच समझौते पर सहमति को लेकर प्रक्रिया चल रही है।

इस तरह के समझौतों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संयुक्त अनुसंधान और सह-विकास कार्यक्रमों को शामिल करना और रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाना है।

क्वीन ने इस हफ्ते के शुरू में संसद को दिए लिखित जवाब में कहा कि ब्रिटेन के रक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला और भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के बीच एक समझौते को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments