scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमविदेशपाकिस्तान ने आपातकालीन आर्थिक योजना के तहत गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया

पाकिस्तान ने आपातकालीन आर्थिक योजना के तहत गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया

Text Size:

इस्लामाबाद, 19 मई (भाषा) पाकिस्तान की सरकार ने आपातकालीन आर्थिक योजना के तहत कारों, मोबाइल फोन, घरेलू उपकरणों और हथियारों जैसी सभी गैर-जरूरी विलासिता की वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने इस प्रतिबंध की पुष्टि की है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने बृहस्पतिवार को इस फैसले की घोषणा करते हुए ट्वीट किया कि इस कदम से देश की कीमती विदेशी मुद्रा की बचत होगी।

शहबाज़ शरीफ ने ट्वीट किया, ‘हम आत्मसंयम के साथ अपनी पूरी कोशिश करेंगे। देश के आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को सरकार के इस प्रयास में आगे आकर नेतृत्व करना चाहिए ताकि वंचित लोगों पर इमरान खान सरकार द्वारा डाले गए इस बोझ को हटाया जा सके।’

शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान इन चुनौतियों का सामना पूरी पूरी दृढ़ता के साथ करेगा।

गौरतलब है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया हाल के समय में काफी कमजोर हो गया है और एक डॉलर की कीमत करीब 200 पाकिस्तानी रुपये के बराबर हो गयी है।

मरियम औरंगजेब ने कहा कि जिन विदेशी वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें कार, फोन, सूखे मेवे, घरेलू उपकरण, हथियार, मांस, फल, फर्नीचर, मेकअप, शैंपू, सिगरेट और संगीत वाद्ययंत्र शामिल हैं जिनका आम जनता द्वारा उपयोग नहीं किया जाता है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments