scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र : पुणे के पास बांध में डूबने से चार महिलाओं की मौत

महाराष्ट्र : पुणे के पास बांध में डूबने से चार महिलाओं की मौत

Text Size:

पुणे, 19 मई (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले के भाटघर बांध के जलाशय में तैरने के दौरान डूबने से चार महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उनके साथ ही तैर रही एक अन्य महिला लापता है।

उन्होंने बताया कि सभी महिलाएं परिवार के किसी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पुणे के भोर तहसील के भाटघर में नारेगांव गयी हुई थीं। उन्होंने बताया कि शाम को सभी महिलाएं बांध के जलाशय में तैरने चली गईं।

पुणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक चार महिलाओं के शव मिले हैं जिनकी उम्र 19 से 23 साल के बीच है। इनके शवों को निकाल लिया गया है। उनके साथ मौजूद 20 साल की एक अन्य युवती की तलाश जारी है।’’

मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments