scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशकांग्रेस ने एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा

कांग्रेस ने एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) कांग्रेस ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र पर निशाना साधा और सरकार से आग्रह किया कि वह संप्रग सरकार के समय में दी जाने वाली सब्सिडी की व्यवस्था फिर से लागू करे।

पार्टी की महिला इकाई की कार्यवाहक अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले 45 दिनों में रसोई गैस के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। गैस सिलेंडर के बढ़ते हुए दामों के कारण आम गृहिणी त्रस्त है। महिलाएं अपना घर नहीं चला पा रहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और मंत्रियों से गुज़ारिश है कि वो लोगों के हित में गैस के दामों में जो सब्सिडी कांग्रेस सरकार देती थी, वो वापस देना शुरू करें।’’

एलपीजी गैस के सिलेंडर की कीमत बृहस्पतिवार को 3.50 रुपये बढ़ा दी गई। इस महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम दूसरी बार बढ़ाए गए हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन वितरक कंपनियों ने दाम में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की। इसके अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,003 रुपये हो गयी है, जो पहले 999.50 रुपये थी।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments