शिलांग, 19 मई (भाषा) मेघालय में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा गलती से पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले पड़ोसी देश के एक नाबालिग लड़के को सीमा सुरक्षा बल ने रोक लिया और सद्भावना के तौर पर उसे बांगलादेश सीमा रक्षक को सौंप दिया । बल के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि 17 वर्षीय लड़के को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद मेघालय के दक्षिण गारो हिल जिले में घूमते हुए देखा गया, इस पर बल के जवानों ने उसे रोक लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि उसकी पड़ताल के दौरान उसके पास से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया ।
उन्होंने बताया कि इसके बाद उसे बांग्लादेश सीमा रक्षक (बीजीबी) के हवाले कर दिया गया ।
सीमा सुरक्षा बल के मेघालय फ्रंटियर के प्रमुख इंदरजीत सिंह राणा ने बताया कि ऐसे मामलों से निपटने में बीएसएफ ओर बीजीबी मानवीय दृष्टिकोंण अपनाते हैं ।
भाषा रंजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.