नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बृहस्पिवार को यह जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपी टिल्लू ताजपुरिया -परवेश मान और नीरज बवाना गिरोह के शार्प शूटर हैं । उन्होंने बताया कि तीनों अपने प्रतिद्वंद्वियों एवं उनके परिवार के लोगों पर एक बड़ा हमला करने की साजिश रच रहे थे ।
उन्होंने बताया कि उनके पास से दो अर्द्ध स्वचालित पिस्तौल, दो देसी पिस्तौल और 19 कारतूस बरामद किये गये हैं ।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान बवाना के रहने वाले पवन सहरावत (30), हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले आशु (21) एवं उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले गौरव त्यागी (27) के रूप में की गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक को मुठभेड़ में गोली लगी है ।
भाषा रंजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.