scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतवैश्विक बाजारों में जबर्दस्त बिकवाली, सेंसेक्स 1416 अंक टूटा, निवेशकों के 6.71 लाख करोड़ रुपये डूबे

वैश्विक बाजारों में जबर्दस्त बिकवाली, सेंसेक्स 1416 अंक टूटा, निवेशकों के 6.71 लाख करोड़ रुपये डूबे

Text Size:

मुंबई, 19 मई (भाषा) वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली के बीच स्थानीय बाजार भी बृहस्पतिवार को भारी नुकसान के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,400 अंक से अधिक टूट गया। बिकवाली के व्यापक रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 2.60 प्रतिशत से अधिक के नुकसान में रहे।

विदेशी निवेशकों की घरेलू बाजारों में लगातार निकासी और रुपये के डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचने से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई है।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,416.30 अंक यानी 2.61 प्रतिशत का गोता लगाकर 52,792.23 अंक पर आ गया। यह पिछले दो महीने में इसकी सबसे बड़ी गिरावट है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 430.90 अंक यानी 2.65 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 15,809.40 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों में गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6.71 लाख करोड़ रुपये घटकर 2,49,06,394.08 करोड़ रुपये रह गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे अधिक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों में गिरावट हुई। इस दौरान विप्रो का शेयर 6.21 प्रतिशत लुढ़क गया तथा एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।

वहीं दूसरी तरफ, आईटीसी का शेयर 3.43 प्रतिशत तक चढ़ गया। साथ ही डॉ रेड्डीज और पावर ग्रिड के शेयर इस दौरान लाभ के साथ बंद हुए।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिकी खुदरा विक्रेताओं के ताजा वित्तीय नतीजों में उच्च खुदरा मुद्रास्फीति का असर देखा गया, जिसके चलते वॉल स्ट्रीट में गिरावट आई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आर्थिक मंदी की बढ़ती आशंकाओं के साथ-साथ विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार बिकवाली ने स्थानीय शेयर बाजारों में कहर बरपाया।’’

इसके अलावा व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप 2.66 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 2.29 प्रतिशत लुढ़क गया।

एशिया के अन्य बाजारों में चीन के शंघाई को छोड़कर हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की गिरावट में रहा।

यूरोपीय बाजार भी दोपहर के सत्र के दौरान गिरावट में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट आई थी।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.29 प्रतिशत घटकर 107.7 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों का घरेलू बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है। उन्होंने बुधवार को 1,254.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments