नागपुर (महाराष्ट्र), 18 मई (भाषा) पुलिस ने उत्तर प्रदेश में ज्ञानवापी मस्जिद विवाद की पृष्ठभूमि में भगवान शिव के बारे में फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में बुधवार को नागपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि गणेश पेठ इलाके के रहने वाले और ऑडियो रिकॉर्डिंग की दुकान चलाने वाले चारुदत्त जिचकर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर में किए जा रहे वीडियोग्राफी सर्वेक्षण के दौरान शिवलिंग मिलने के दावों के संदर्भ में चारुदत्त की टिप्पणियों के खिलाफ शिकायत मिली थी।
अधिकारी ने कहा कि 35 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए (किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक आस्था का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का जानबूझकर किया गया और दुर्भावनापूर्ण कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा सिम्मी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.