scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशसंग्रहालयों को अधिक पहुंच योग्य बनाने को रेड्डी ने पहलों की शुरुआत की

संग्रहालयों को अधिक पहुंच योग्य बनाने को रेड्डी ने पहलों की शुरुआत की

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अंतराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के मौके पर बुधवार को ‘म्यूजियम’ हैकाथॉन और ‘म्यूजियम ऑफ इंडिया’ मोबाइल ऐप की शुरुआत की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ‘म्यूजियम’ हैकाथॉन संग्रहालय-केंद्रित समस्याओं के अनूठे समाधान के लिए देश के सबसे प्रतिभाशाली प्रतिभाओं की तलाश करता है, वहीं ‘म्यूजियम ऑफ इंडिया’ ऐप का उद्देश्य देश के आठ राष्ट्रीय संग्रहालयों के 750 डिजिटलीकृत वस्तुओं तक पहुंच प्रदान करके संग्रहालयों की भौतिक और भौगोलिक सीमाओं को मिटाना है।

रेड्डी ने नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) की हस्तांतरण और क्षेत्रज्ञ प्रदर्शनियों का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि आप सभी जानते हैं, हम आज यहां अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाने के लिए हैं, जो समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए संग्रहालयों की क्षमता का पता लगाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद की एक पहल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसे समय में आया है जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।’’

भाषा अमित सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments