scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशगुजरात के मोरबी में कारखाने की दीवार ढहने से तीन वर्षीय बच्चे समेत 12 लोगों की मौत

गुजरात के मोरबी में कारखाने की दीवार ढहने से तीन वर्षीय बच्चे समेत 12 लोगों की मौत

Text Size:

मोरबी (गुजरात), 18 मई (भाषा) गुजरात के मोरबी जिले में नमक ‘पैकेजिंग’ के एक कारखाने की बुधवार को दीवार ढह जाने से तीन वर्षीय एक बच्चे और कम से कम 11 श्रमिकों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में पांच महिलाएं शामिल हैं और दो श्रमिकों को मलबे से जीवित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राज्य के श्रम एवं रोजगार मंत्री और स्थानीय विधायक बृजेश मेरजा ने बताया कि यह हादसा हलवाड़ औद्योगिक क्षेत्र के अंदर स्थित सागर साल्ट कारखाने में हुआ।

इस घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मेरजा गांधीनगर से हलवाड़ रवाना हुए और कारखाना परिसर का दौरा करने के बाद इस त्रासद घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए।

मेरजा ने बताया कि दीवार ढहने से कारखाने में काम कर रहे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हादसे में घायल हुए दो श्रमिकों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। रिपोर्ट तैयार करके तीन दिन में दाखिल कर दी जाएगी। राज्य सरकार दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।’’

प्राधिकारियों द्वारा साझा की गई सूची के अनुसार, हादसे में पांच महिलाओं समेत 11 श्रमिकों और तीन वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई।

रेंज के महानिरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि पैकेजिंग क्षेत्र और भंडारण खंड को अलग करने वाली दीवार के ढहने से यह हादसा हुआ।

सिंह ने कहा, ‘‘दीवार के अचानक ढहने से कारखाने के पैकेजिंग क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिक मलबे में दब गए। हमने यह पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया है कि दीवार ढहने का सटीक कारण क्या है और दीवार के निर्माण में किस प्रकार की सामग्री का इस्तेमाल किया गया था।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मोरबी में दीवार गिरने से हुई त्रासदी हृदय विदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मोरबी की दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना में 12 लोगों की जान जाने पर शोक व्यक्त किया और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को राहत मुहैया करा रहा है। गृह मंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की और हालात की जानकारी ली।

उन्होंने ट्वीट किया, “ गुजरात के मोरबी में एक हादसे में 12 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है। मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की है, प्रशासन तत्परता से राहत मुहैया करा रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचा कर उनका इलाज किया जा रहा है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।”

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। बयान में कहा गया है कि पटेल ने जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए।

भाषा सिम्मी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments