नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 532 मरीज और मिले, वहीं महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत दर्ज की गई।
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 393 नए मरीज मिले थे, जबकि दो लोगों की इससे मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,01,660 हो गई, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 26,198 है। दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 377 मामले सामने आए थे जबकि एक मरीज की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 3.37 प्रतिशत थी।
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 613 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत थी तथा तीन मरीजों की मृत्यु हुई थी।
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 673 नए मामले आए थे और चार लोगों की संक्रमण से जान गई थी, जो दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मृतक संख्या है।
भाषा
प्रशांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.