नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) भाषा की अलग-अलग फाइल से बुधवार को शाम छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं-
प्रादे67 गुजरात लीड दीवार मौत
गुजरात: मोरबी में फैक्टरी की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत, प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख जताया
मोरबी (गुजरात), गुजरात के मोरबी जिले में नमक ‘पैकेजिंग’ की एक फैक्टरी में बुधवार को दीवार गिरने से कम से कम 12 मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रादे66 उप्र-ज्ञानवापी-अदालत
ज्ञानवापी मामला : वकीलों की हड़ताल के कारण नहीं हुआ अदालत में काम
वाराणसी (उप्र), ज्ञानवापी-शृंगार गौरी मामले में एक सरकारी अधिकारी की टिप्पणी के विरोध में वकीलों की हड़ताल के बाद बुधवार को यहां की स्थानीय अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी।
दि34 कांग्रेस बैठक
चिंतन शिविर के निर्णयों के क्रियान्वयन के लिए अगले महीने प्रांत, जिला स्तर पर कांग्रेस की कार्यशाला
नयी दिल्ली, कांग्रेस चिंतन शिविर में हुए निर्णयों को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए अगले महीने प्रांत एवं जिला के स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन करेगी।
दि31 न्यायालय लीड राजीव दोषी
उच्चतम न्यायालय ने राजीव गांधी हत्या मामले के दोषी ए जी पेरारिवलन की रिहाई का आदेश दिया
नयी दिल्ली, संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत असाधारण शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में 30 साल से ज्यादा जेल की सजा काट चुके ए जी पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया।
दि42 दिल्ली उपराज्यपाल इस्तीफा
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस्तीफा दिया
नयी दिल्ली, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वि12 जमैका कोविंद संसद
जमैका के साथ तकनीकी कौशल, विशेषज्ञता साझा करने को भारत तैयार: राष्ट्रपति कोविंद
किंग्सटन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत, जमैका के साथ साझेदारी करने और अपने तकनीकी कौशल, ज्ञान तथा विशेषज्ञता को साझा करने के लिए तैयार है, जिससे कैरेबियाई देश में शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र में बदलाव लाया जा सके।
अर्थ33 आर्थिक सलाहकार वृद्धि
वैश्विक चुनौतियों और अस्थिरता से निपटने के लिहाज से बेहतर स्थिति में है भारत: मुख्य आर्थिक सलाहकार
नयी दिल्ली, मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने बुधवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से वैश्विक स्तर पर बनी अनिश्चितता की परिस्थितियों के बावजूद भारत बेहतर वित्तीय प्रणाली और कॉपोरेट जगत की मजबूत आर्थिक स्थिति के बूते बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच अब भी बेहतर स्थिति में है।
प्रादे49 कांग्रेस लीड हार्दिक इस्तीफा
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया
अहमदाबाद, पाटीदार आरक्षण आंदोलन से उभरे नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
दि24 न्यायालय लीड इंद्राणी
शीना बोरा हत्या मामला: उच्चतम न्यायालय ने इंद्राणी मुखर्जी को जमानत दी
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने इंद्राणी मुखर्जी को उनकी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में बुधवार को जमानत दे दी। वह मामले में मुख्य आरोपी है।
वि15 अमेरिका भारत लीड एस400
पाक-चीन से रक्षा के लिए भारत अगले महीने तक एस-400 मिसाइल प्रणाली तैनात कर सकता है: पेंटागन
वाशिंगटन, अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के एक शीर्ष खुफिया अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान और चीन के खतरे के मद्देनजर देश की रक्षा के लिए भारत की मंशा जून 2022 तक एस-400 मिसाइल प्रणाली की तैनाती करने की है।
खेल11 खेल बैडमिंटन बधिर ओलंपिक अनिका
थॉमस कप के जश्न के बीच बधिर ओलंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी जरलिन अनिका चमकी
नयी दिल्ली, जब पूरा देश थॉमस कप में बैडमिंटन टीम की ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहा था, तब ब्राजील में बधिर ओलंपिक में एक और भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जे जरलिन अनिका ने स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच डाला ।
द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:
वि18 यूके-गर्भनिरोधक
गर्भ निरोधक का प्रयोग बंद करने से क्या हो सकता है
कैम्ब्रिज (यूके), अपने नियमित गर्भ निरोधक का उपयोग बंद करने का फैसला अपने आप में एक बड़ा फैसला है।
वि17 उ कोरिया-कोविड-वायरस-प्रकोप
कोविड उत्तर कोरिया पहुंचा, मानवीय आपातकाल का खतरा
साउथम्प्टन, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मार्च 2020 में कोविड-19 को एक महामारी घोषित किया। लेकिन उत्तर कोरिया ने हाल फिलहाल, मई 2022 में, वायरस के अपने पहले पुष्ट मामलों की सूचना दी है।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.