scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमराजनीतिज्ञानवापी मस्जिद मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- उम्मीद है SC 19 मई को 'पूर्ण न्याय' करेगा

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- उम्मीद है SC 19 मई को ‘पूर्ण न्याय’ करेगा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी इस तरह की घटनाएं जानबूझकर कराती है.

Text Size:

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि 19 मई को ज्ञानवापी मस्जिद मामले की फिर से सुनवाई करने पर सुप्रीम कोर्ट ‘पूर्ण न्याय’ करेगा.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट पूरा न्याय करेगा क्योंकि इसमें गंभीर प्रक्रियात्मक गलतियां हुआ है.’

उन्होंने कहा कि इस मामले में आयुक्त ने निचली अदालत के जज को रिपोर्ट नहीं दी, याचिकाकर्ता ने एक आवेदन दिया और मुस्लिम पक्ष को नोटिस दिए जाने से पहले ही न्यायाधीश ने क्षेत्र की रक्षा करने और नमाजियों को 20 तक सीमित करने का आदेश दे दिया.

ओवैसी ने कहा, ‘लोअर कोर्ट का फैसला पूर्णत: गैरकानूनी है. हम उम्मीद कर रहे थे कि सुप्रीम कोर्ट उस आदेश पर स्टे लगा देगा लेकिन इससे हमें निराशा हुई है. हम आगे उम्मीद करते हैं कि निचली अदालत के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट स्टे लगाएगा.’

इससे पहले ओवैसी ने सोमवार को कहा था कि वह वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को दिसंबर 1992 में ध्वस्त की गई बाबरी मस्जिद का भविष्य नहीं बनने देंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ज्ञानवापी मामले में आदेश दिया कि मस्जिद में जहां शिवलिंग पाया गया है जिलाधिकारी उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इस बात पर भी ध्यान दिया जाए कि मुसलमानों के नमाज पढ़ने में कोई बाधा ना हो.

उधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर बीजेपी की सरकार को घेरा.

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी इस तरह की घटनाएं जानबूझकर कराती है. अखिलेश ने कहा, ‘ज्ञानवापी मस्जिद और इस तरह के घटनाक्रम बीजेपी जानबूझकर करती है. इसमें या तो बीजेपी खुद होती है या उनके अदृश्य मित्र होते हैं, क्योंकि बीजेपी बुनियादी सवालों का जबाव नहीं देना चाहती. हर चीज महंगी होती चली जा रही है.’

एसपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि जिस समय हम और आप इस बहस को देख रहे थे तब पता नहीं देश की कौन सी चीज बिक रही थी. जब कभी ऐसी चीजे दिखाई जाएंगी याद रखना देश की कोई चीज बिक रही होगी. अखिलेश ने काह कि मुझे लगता है कि इन घटनाओं को दिखाकर वन नेशन वन उद्योगपति की नीति पर बीजेपी काम कर रही हो.


यह भी पढ़ें: मैं ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण से आहत हूं: ओवैसी


share & View comments