scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशवाईएसआर कांग्रेस ने आंध्रप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के वास्ते उम्मीदवार घोषित किये

वाईएसआर कांग्रेस ने आंध्रप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के वास्ते उम्मीदवार घोषित किये

Text Size:

अमरावती, 17 मई (भाषा) आंधप्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने इस राज्य से राज्यसभा की चार सीटों के लिए 10 जून को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए मंगलवार को चार उम्मीदवारों की घोषणा की। उनमें दो उम्मीदवार पड़ोसी राज्य तेलंगाना से हैं।

वाईएसआरसी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी के वकील एन निरंजन रेड्डी और बीसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर कृष्णैया को पार्टी ने राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने इन दो सीटों के लिए तेलंगाना के स्थानीय नेताओं की अनदेखी की है । ये दोनों तेलंगाना से आते हैं।

वर्तमान सांसद वी विजयसाई रेड्डी को फिर से पार्टी ने नामित किया है। राज्यसभा में उनका वर्तमान कार्यकाल अगले महीने पूरा हो रहा है। पूर्व तेदेपा विधायक बीडा मस्थान राव को चौथी सीट के लिए पार्टी ने प्रत्याशी बनाया गया है।

आंध्रप्रदेश से राज्यसभा की इन चारों सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 मई को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी और 31 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकते हैं। जरूरत पड़ने पर 10 जून को मतदान होगा।

विधानसभा में संख्याबल को देखते हुए वाईएसआरसी के इन चारों सीटों के आसानी से जीत लेने की संभावना है।

भाषा राजकुमार उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments