scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश में कैंटर की चपेट में आ कर पांच घायल

उत्तर प्रदेश में कैंटर की चपेट में आ कर पांच घायल

Text Size:

नोएडा, 17 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार कैंटर ने एक्सप्रेस- वे पर साइकिल चला रहे एक समूह के पांच लोगों को कुचल दिया जिससे इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 137 स्थित पूर्वांचल रॉयल पार्क नामक सोसाइटी में रहने वाले वीरेंद्र शुक्ल, अंशुमान गुप्ता, शिवानी गुप्ता, नवीन कुमार, गौरव कुमार आदि पांच लोग साइकिल पर सवार होकर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते साइकिलिंग करते हुए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक अज्ञात कैंटर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें चपेट में ले लिया । उन्होंने बताया कि इस घटना में साइकिल सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं मनीषा रंजन

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments