scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशकेएमसी ने बहूबाजार में भवन को ढहाने का काम शुरू किया

केएमसी ने बहूबाजार में भवन को ढहाने का काम शुरू किया

Text Size:

कोलकाता, 16 मई (भाषा) कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने यहां बहूबाजार के दुर्गा पिटुरी लेन में मेट्रो निर्माण से जुड़ी एक घटना के बाद एक भवन में पड़ी दरार के चौड़ी होने पर निकटवर्ती दूसरी इमारतों के लिए खतरा उत्पन्न हो जाने पर उसे सोमवार को तोड़ने का काम शुरू किया। केएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

निगम ने इसी कारण से इस क्षेत्र की दो अन्य इमारतों को भी ढहाने का फैसला किया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ तीन मकानों को तत्काल ढहाये जाने की जरूरत है। हमने आज शाम 16/ए दुर्गा पिटुरी लेनपर एक इमारत को तोड़ना शुरू कर दिया। यह काम जारी रहेगा और अन्य दो इमारतों को ढहाने का फैसला कल किया जाएगा।’’

पिछले सप्ताह ईस्ट -वेस्ट मेट्रो लाइन से जुड़ी सुरंग निर्माण के कारण इन भवनों में बड़ी दरार पड़ जाने के बाद कम से कम इस लेन के नौ मकानों के बाशिंदों को वहां से निकाल लिया गया था।

केएमसी अधिकारी ने बताया कि यादवपुर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ मंगलवर को इलाके का मुआयना करेंगे और भवनों को पहुंचे नुकसान का मूल्यांकन करेंगे।

भाषा राजकुमार अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments