scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशहरियाणा : वाहन में 22 हजार रुपये का डीजल भरवाने के बाद चालक फरार

हरियाणा : वाहन में 22 हजार रुपये का डीजल भरवाने के बाद चालक फरार

Text Size:

जींद (हरियाणा), 16 मई (भाषा) जींद जिले के अलेवा स्थित पेट्रोल पंप पर सोमवार को एक एसयूवी चालक द्वारा करीब 22 हजार रुपये का डीजल भरवाने के बाद फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सेल्समैन की तहरीर के आधार पर अलेवा थाना में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ चोरी और अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता सोहन ने तहरीर में बताया कि सोमवार को वह पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहा था, तभी एसयूवी (स्कॉर्पियो)आई और चालक ने टंकी पूरी भरने को कहा।

सोहन ने बताया कि उसने 21, 900 रुपये की डीजल टंकी में भरा। इसके बाद चालक ने कार्ड से भुगतान के लिए कहा और जब वह पोओएस मशीन लेने गए तबतक वह फरार हो गया।

पुलिस ने कहा कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

भाषा सं. धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments