scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमविदेशबुद्ध पूर्णिमा पर नेपाल के लुम्बिनी की एक दिवसीय यात्रा पूरी करके स्वदेश रवाना हुए मोदी

बुद्ध पूर्णिमा पर नेपाल के लुम्बिनी की एक दिवसीय यात्रा पूरी करके स्वदेश रवाना हुए मोदी

Text Size:

लुम्बिनी, 16 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नेपाल में गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी की अपनी दिन भर की यात्रा समाप्त करने के बाद स्वदेश रवाना हो गए। मोदी ने इस दौरान नेपाल के अपने समकक्ष शेर बहादुर देउबा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यहां पवित्र माया देवी मंदिर में पूजा की।

मोदी, देउबा के निमंत्रण पर नेपाल में थे। मोदी पहली बार लुम्बिनी आये थे। यह मोदी की 2014 के बाद से नेपाल की पांचवीं यात्रा थी।

उन्होंने नेपाल की अपनी यात्रा की शुरुआत गौतम बुद्ध के जन्मस्थान पवित्र माया देवी मंदिर में प्रार्थना के साथ की। ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन के दौरान मोदी के साथ नेपाल के उनके समकक्ष देउबा और उनकी पत्नी डॉ. आरजू राणा देउबा भी थीं।

नेताओं ने मंदिर परिसर के अंदर भगवान बुद्ध के सटीक जन्म स्थान को इंगित करने वाले शिला के समक्ष प्रार्थना की। वे बौद्ध रीति-रिवाजों के अनुसार आयोजित एक पूजा में भी शामिल हुए।

दोनों नेताओं ने बोधगया से लाकर लगाये गए बोधि वृक्ष को पानी दिया, जिसे मोदी ने 2014 में लुम्बिनी को उपहार में दिया था। मोदी ने मंदिर की आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किया।

उन्होंने यहां लुम्बिनी मठ क्षेत्र में ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज’ की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने उसके बाद लुम्बिनी में नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। मोदी ने इस वार्ता के दौरान जारी सहयोग को मजबूत करने और बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी में नये क्षेत्रों को विकसित करने के तरीकों पर चर्चा की। बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने सांस्कृतिक और शैक्षिक क्षेत्रों में सहयोग पर छह सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर भी किए।

देउबा ने मोदी और उनके प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में दोपहर भोज दिया। लुम्बिनी विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष संबोधन दिया।

दक्षिणी नेपाल के तराई मैदानों में स्थित लुम्बिनी बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है, क्योंकि वहां भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। नेपाल माल और सेवाओं के परिवहन के लिए भारत पर बहुत अधिक निर्भर है।

समुद्र तक नेपाल की पहुंच भारत के माध्यम से है, और वह अपनी आवश्यकताओं का एक बड़े हिस्से का आयात भारत से और भारत के माध्यम से करता है।

1950 की शांति और मित्रता की भारत-नेपाल संधि दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों का आधार है।

भाषा अमित उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments