भुवनेश्वर, 16 मई (भाषा) ओडिशा में सोमवार को सात और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, लेकिन लगातार 13 वें कोविड महामारी से किसी की जान नहीं गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 132 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि पिछले चौबीस घंटों में 13 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए ।
विभाग का कहना है कि राज्य में कोविड-19 की दैनिक संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत है। नये संक्रमितों में चार बच्चे है।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में रविवार को कोविड-19 के 14 नये मामले सामने आए थे।
विभाग ने बताया कि राज्य में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 12,88,311 है जिनमें से 12,79,000 स्वस्थ हो गये हैं। राज्य में महामारी से 9126 मरीजों की जान जा चुकी है।
भाषा राजकुमार मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.