scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान

Text Size:

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 16 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार से बुधवार तक आंधी-तूफान चलने के साथ ही बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

शिमला में मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को बताया कि राज्य में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण गरज के साथ छींटे पड़ने या हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान भी है।

राज्य में रविवार को उना में अधिकतम तापमान सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान कांगड़ा में 41 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, चंबा में 39 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 37.7 डिग्री सेल्सियस, नाहन तथा भुंटर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, सोलन में 37.2 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 37 डिग्री सेल्सियस, पालमपुर में 34.1 डिग्री सेल्सियस और शिमला में 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments