मुंबई, 16 मई (भाषा) दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर कलाकार समांथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा अभिनीत फिल्म ‘खुशी’ 23 दिसंबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
फिल्म के निर्देशक शिवा निरवाना हैं और इसका निर्माण ‘मैत्री मूवी मेकर’ के बैनर तले किया गया है।
निर्माण कम्पनी ने सोमवार को ट्विटर पर फिल्म का पहला ‘मोशन पोस्टर’ साझा किया और इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा की।
कम्पनी ने ट्वीट किया, ‘‘ फिल्म ‘खुशी’ 23 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी।’’
इससे पहले समांथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा 2018 में आई तेलुगू फिल्म ‘महानती’ में भी साथ नजर आ चुके हैं।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.