नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को सिक्किम के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सिक्किम ने जैविक खेती और सतत विकास का मार्ग अपनाकर देश के बाकी हिस्सों के सामने एक मिसाल पेश की है।
सिक्किम 16 मई 1975 को भारत का 22वां राज्य बना था।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, “सिक्किम के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई। सिक्किम ने जैविक खेती और सतत विकास का मार्ग अपनाकर में देश के बाकी हिस्सों के सामने एक मिसाल पेश की है। निरंतर विकास और समृद्धि के लिए सिक्किम के सभी निवासियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं।’
भाषा रवि कांत पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.