औरंगाबाद, 15 मई (भाषा) बिहार में शनिवार को एक कार के सड़क किनारे गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घायलों का इलाज एक अस्पताल में किया जा रहा है।
औरंगाबाद के पुलिस उपाधीक्षक गौतम शरण ओमी के मुताबिक सभी मृतकों की उम्र 18 से 19 साल के बीच है, जो पड़ोसी राज्य झारखंड के छतरपुर के निवासी हैं।
औरंगाबाद प्रखंड के नबीनगर में एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद वे कार से घर लौट रहे थे।
भाषा संतोष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.