scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमदेशमुंडका अग्निकांड : उप राज्यपाल ने मजिस्ट्रेट जांच की मंजूरी दी, छह सप्ताह में पूरी होगी जांच

मुंडका अग्निकांड : उप राज्यपाल ने मजिस्ट्रेट जांच की मंजूरी दी, छह सप्ताह में पूरी होगी जांच

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने मुंडका इमारत आग की मजिस्ट्रेट से जांच कराने की मंजूरी दे दी है। यह जांच छह सप्ताह में पूरी होगी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि इस अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी (पश्चिम) संबंधित विभागों और एजेंसियों की ओर से हुई चूक की जांच करेंगे और घटना के लिए जिम्मेदार रहे अधिकारियों पर कार्रवाई की सिफारिश करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के उपायों पर भी सुझाव देंगे।

गौरलतब है कि बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में 13 मई को चार मंजिला इमारत में आग लग गई थी। अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक आग पहली मंजिल से एसी में संदिग्ध धमाके की वजह से लगी।

घटना के बाद 19 लोग अब भी लापता हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया था और मजिस्ट्रेट जांच की घोषणा की थी।

अधिकारियों के मुताबिक जांच से संबंधित फाइल को उप राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments