नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को माणिक साहा को त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि साहा राज्य की विकास यात्रा में और नए आयाम जोड़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि साहा ने रविवार सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल एसएन आर्य ने अगरतला स्थित राजभवन में उन्हें नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर डॉ. माणिक साहा को बधाई। उनके लाभदायक कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। मुझे भरोसा है कि वह त्रिपुरा की विकास यात्रा में नए आयाम जोड़ेंगे जिसकी शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी।’’
भाषा धीरज वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.