scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएयरटेल पुणे में डिजिटल प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करेगी, 500 लोगों को नियुक्त करने की योजना

एयरटेल पुणे में डिजिटल प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करेगी, 500 लोगों को नियुक्त करने की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल देश के पश्चिमी क्षेत्र में अपनी डिजिटल सेवाओं को समर्थन के लिए पुणे में एक नया प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने की योजना बना रही है।

एयरटेल के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए कंपनी चालू वित्त वर्ष के अंत तक लगभग 500 डिजिटल इंजीनियरिंग पेशेवरों को नियुक्त करेगी।

इसके साथ यह भारत में एयरटेल का चौथा और पश्चिमी क्षेत्र में पहला डिजिटल प्रौद्योगिकी केंद्र होगा होगा, जो डिजिटल सेवा कंपनी में परिवर्तन की उसकी रणनीति का समर्थन करेगा……विशेष कर 5जी सेवाओं के लिए।

भारती एयरटेल के मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) प्रदीप कपूर ने इन योजनाओं की पुष्टि करते हुए पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी एक डिजिटल दूरसंचार कंपनी के रूप में परिवर्तन का समर्थन करने के लिए अपने प्रतिभाशाली कर्मचारियों की संख्या तेजी से बढ़ा रही है।

कपूर ने कहा पुणे में इस केंद्र को शुरू करने के लिए 500 डिजिटल इंजीनियरिंग पेशेवरों की नियुक्ति की जायेगी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments