न्यूयॉर्कः न्ययॉर्क के बफैलो के एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में करीब 10 लोगों की जान चली गई और तमाम लोग घायल हो गए. एफबीआई इस घटना की जांच कर रही है कि कहीं यह हेट क्राइम और मोटीवेटेड हिंसा तो नहीं है. प्राधिकारियों ने घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.
बफैलो पुलिस ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी और लोगों से अपील की कि वे एरिया से दूर रहें
BREAKING: BPD on scene of a mass shooting at the Tops in the 1200 block of Jefferson Avenue. Police say multiple people have been struck by gunfire. The shooter is in custody. Motorists and residents are urged to avoid the area.
— Buffalo Police Dept (@BPDAlerts) May 14, 2022
दुख प्रकट करते हुए ईरी काउंटी शेरिफ ऑफिस ने कहा कि सभी लोगों और कर्मचारियों को आदेश दे दिया है कि वह पुलिस की सहायता करें.
The Erie County Sheriff’s Office wishes to pass along its condolences to the family and friends of today’ shooting. Sheriff Garcia has ordered all available resources and personnel to assist the @BPDAlerts
— Erie County Sheriff (@ECSONY1) May 14, 2022
वहीं न्यूयॉर्क की गवर्नर ने कहा कि वह घटना पर नजर रख रही हैं. साथ ही उन्होंने लोगों को उस एरिया में जाने से बचने की भी हिदायत दी.
I am closely monitoring the shooting at a grocery store in Buffalo. We have offered assistance to local officials. If you are in Buffalo, please avoid the area and follow guidance from law enforcement and local officials.
— Governor Kathy Hochul (@GovKathyHochul) May 14, 2022
उन्होंने ट्वीट किया कि स्थानीय पुलिस को सहायता का प्रस्ताव दिया है और जो भी लोग बफैलो में हैं वे उस एरिया में जाने से बचें और निर्देशों का पालन करें.
यह भी पढ़ेंः नागौर जिले में व्यापारी की गोली मारकर हत्या