scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमलास्ट लाफविचारधारा खोजती कांग्रेस, और मौजूदा सवालों से बचने के लिए अतीत में बहुत पीछे जा रही

विचारधारा खोजती कांग्रेस, और मौजूदा सवालों से बचने के लिए अतीत में बहुत पीछे जा रही

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के विशेष रूप से प्रदर्शित कार्टून में, आर प्रसाद राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय ‘नव संकल्प चिंतन शिविर‘ पर चुटकी लेते हैं. उनका सुझाव है कि पार्टी को एक विचारधारा की जरूरत है, लेकिन केवल एक ही है जो सामने और केंद्र के नेतृत्व में होगा (पढ़ें: गांधी परिवार).

Sandeep Adhwaryu | Times of India | Twitter/@CartoonistSan

टाइम्स ऑफ इंडिया में संदीप अधर्व्यु हाईकोर्ट के उस फैसले की ओर इशारा करते हैं जिसने मैरिटल रेप के अपराधिक करार देने को लेकर बंटे हुए फैसले दिये हैं. कार्टूनिस्ट ने वसुधैव कुटुम्बकम के विचार का इस्तेमाल किया है, जिसका मतलब है कि दुनिया एक परिवार है, जिसके समानांतर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सऊदी अरबिया, ईरान और लीबिया को दिखाते हैं, जो कि अच्छे मानवाधिकार के रिकार्ड के लिए नहीं जाने जाते.

Cartoonist Alok | Twitter/@caricatured

आलोक निरंतर ने हाल ही में यह कहने के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया कि भारत ने मुद्रास्फीति के लक्ष्य को इतनी बुरी तरह पार नहीं किया है, जबकि देश बढ़ती कीमतों से जूझ रहा है.

Kirtish Bhat | BBC | Twitter/@Kirtishbhat

ताजमहल और कुतुब मीनार के इतिहास के इर्द-गिर्द चल रही राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कीर्तिश भट देश में बढ़ती महंगाई पर भी निशाना साधते हैं.

Sajith Kumar | Deccan Herald | Twitter/@sajithkumar

इस बीच, साजिथ कुमार राजद्रोह कानून – भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 ए के तहत आरोपों के संबंध में सभी लंबित ट्रायल्स, अपीलों और कार्यवाही को निलंबित करने वाले सुप्रीम कोर्ट पर ध्यान आकर्षित करते हैं – जब तक कि केंद्र सरकार इसके प्रावधानों की समीक्षा नहीं करती.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

 

share & View comments