scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमदेशरामपुर में हुआ देश के पहले 'अमृत सरोवर' का उद्घाटन

रामपुर में हुआ देश के पहले ‘अमृत सरोवर’ का उद्घाटन

Text Size:

रामपुर (उत्तर प्रदेश), 13 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को रामपुर जिले में देश के पहले ‘अमृत सरोवर’ का उद्घाटन किया।

नकवी ने रामपुर जिले के पटवाई इलाके में इस अमृत सरोवर का लोकार्पण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।

नकवी ने इस मौके पर कहा कि लोगों की सहभागिता और पंचायत तथा जिला प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से इस अमृत सरोवर को इतने कम समय में तैयार किया जा सका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी इस सरोवर के निर्माण कार्य का जिक्र किया था।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने का आह्वान किया है ताकि देश में पर्यावरण तथा जल संरक्षण कार्य को मजबूती मिल सके।

नकवी ने कहा कि अमृत सरोवर से न सिर्फ पर्यावरण और जल का संरक्षण किया जा सकेगा बल्कि यह आसपास के लोगों के लिए आकर्षण का एक केंद्र भी बनेगा। उनका कहना था कि साथ ही इस सरोवर के इर्द-गिर्द फव्वारे, रोशनी तथा मनोरंजन एवं फूड कोर्ट की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी एवं लोग सरोवर में नौकायन का आनंद भी उठा सकेंगे।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राज्य के हर जिले में ऐसे 75-75 अमृत सरोवर बनाने का काम तेज गति से चल रहा है।

उन्होंने कहा कि यह इस बात का बहुत बड़ा उदाहरण है कि किस तरह से सरकार और समाज के बीच आपसी समन्वय से बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं।

भाषा सलीम राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments