scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशमुंबई की योजनाओं के लिए एक ही प्राधिकरण गठित करने की प्रक्रिया चल रही: आदित्य ठाकरे

मुंबई की योजनाओं के लिए एक ही प्राधिकरण गठित करने की प्रक्रिया चल रही: आदित्य ठाकरे

Text Size:

मुंबई, 12मई (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुंबई की सभी सेवाओं के लिए एक ही नियोजन प्राधिकरण के गठन की प्रक्रिया चल रही है।

‘जलवायु संकट 2.0: तटीय शहरों के लिए वित्त संग्रहण’ विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री ठाकरे ने कहा कि शहर के लिए एकल नियोजन एजेंसी राज्य सरकार को प्रशासनिक सुगमता तथा नागरिकों के जीवन में सुगमता प्रदान करेगी।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि ठाकरे ने कहा, ‘‘ मुंबई जैसे शहर में, 16 एजेंसियों को एकल प्राधिकरण के लिए एकसाथ आना चाहिए। क्रियान्वयन एजेंसियां भिन्न हो सकती है लेकिन यदि एकल नियोजन प्राधिकार होगा तो कम परेशानी होगी।’’

उन्होंने कहा कि फिलहाल शहर में 16 अलग अलग एजेंसियां हैं जो 42 सेवाएं देती हैं जिससे प्रक्रिया जटिल हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि शहर के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने के बजाय सरकार महापौरों को और अधिकार देने पर विचार कर रही है।

भाषा राजकुमार धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments