scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशअर्थजगतबीवाईडी इंडिया का अपने ईवी ‘ई6’ के लिए चार्जिंग ढांचे को तीन कंपनियों से करार

बीवाईडी इंडिया का अपने ईवी ‘ई6’ के लिए चार्जिंग ढांचे को तीन कंपनियों से करार

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी बीवाईडी इंडिया ने देशभर में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के ग्राहकों को चार्जिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए तीन कंपनियों….चार्जजोन, वोल्टिक और इंडिप्रो के साथ एक समझौता किया है।

बीवाईडी इंडिया ने बुधवार को बयान में कहा कि यह समझौता देशभर में उसके इलेक्ट्रिक वाहन ई6 के ग्राहकों को चार्जिंग की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।

इस साझेदारी के तहत चार्जजोन देश के 25 शहरों में अपने 650 से अधिक ईवी चार्जिंग स्टेशनों के साथ बीवाईडी इंडिया के ईवी ग्राहकों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर अपना सार्वजनिक चार्जिंग नेटवर्क प्रदान करेगी।

बीवाईडी ने कहा कि इस समझौते के जरिये वोल्टिक अपने 300 से अधिक चार्जिंग स्टेशन के साथ उसकी महत्वपूर्ण भागीदार होगी।

वहीं इंडिप्रो अपने चार्जिंग नेटवर्क के माध्यम से ई6 ग्राहकों को पूरे देश में चार्जिंग की सुविधा प्रदान करेगी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments