नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी वीडियोटेक्स इंटरनेशनल ग्रेटर नोएडा में एलईडी टीवी विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी यह निवेश दो साल में करेगी।
कंपनी के अनुसार इस संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 18 लाख इकाई की होगी।
वीडियोटेक्स ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ग्रेटर नोएडा में अपने मौजूदा टीवी विनिर्माण संयंत्र को उन्नत करने के लिए भी निवेश करेगी। इस संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 14 लाख इकाई है।
रियलमी, तोशिबा, हुंदै, लॉयड समेत 15 अन्य ब्रांडों के लिए टीवी बनाने वाली कंपनी ने कहा कि इस निवेश से विनिर्माण इकाइयों और अन्य विभागों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.