नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने एनपीएस न्यास के निदेशक मंडल में ‘ट्रस्टी’ की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं।
पीएफआरडीए ने बुधवार को इस बारे में एक विज्ञापन निकाला है जिसमें कहा गया है, ‘‘एनपीएस न्यास के निदेशक मंडल में नियुक्ति की तारीख से तीन साल के लिए ‘ट्रस्टी’ के रूप में नियुक्ति को भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इसमें दो साल की अवधि के लिए एक विस्तार का प्रावधान होगा।’’
पीएफआरडीए के अनुसार इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
पीएफआरडीए की दो प्रमुख पेंशन योजनाएं….एनपीएस और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) है। एनपीएस मुख्य रूप से संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए है। एपीवाई का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करना है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.