scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा मोटर्स ने उतारी 'नेक्सन ईवी मैक्स', कीमत 17.74 लाख रुपये से शुरू

टाटा मोटर्स ने उतारी ‘नेक्सन ईवी मैक्स’, कीमत 17.74 लाख रुपये से शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) श्रृंखला का विस्तार करते हुए नेक्सन ईवी का नया संस्करण ‘नेक्सन ईवी मैक्स’ बाजार में उतारा है। इसकी शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये से 19.24 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नेक्सन ईवी मैक्स, 40.5 केडब्ल्यूएच लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी क्षमता ‘नेक्सन ईवी’ की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है।

टाटा मोटर्स ने इस वाहन को दो ट्रिम्स ‘नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड+’ और ‘नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड+ लक्स’ में पेश किया है। 3.3 केडब्ल्यू चार्जर के साथ एक्सजेड+ ट्रिम की शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये है जबकि 7.2 केडब्ल्यू फास्ट चार्जर वाले समान ट्रिम की शोरूम कीमत 18.24 लाख रुपये है।

इसी तरह 3.3 केडब्ल्यू के एक्सजेड+ लक्स ट्रिम की कीमत 18.74 लाख रुपये और 7.2 केडब्ल्यू चार्जर वाले इसी संस्करण का दाम 19.24 लाख रुपये है।

टाटा मोटर्स ने 2020 में ईवी क्षेत्र में कदम रखने के बाद से 25,000 से अधिक बिजलीचालित वाहन बेचे हैं। इनमें से 19,000 नेक्सन ईवी हैं।

टाटा मोटर्स वर्तमान में घरेलू बाजार में तीन इलेक्ट्रिक मॉडल… नेक्सन ईवी, टिगोर ईवी और एक्सप्रेस-टी ईवी बेचती है।

भाषा रिया अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments