नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) खुदरा संपत्ति प्रबंधन कंपनी प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज के आरंभिक सार्वजानिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को निर्गम के पहले दिन 36 प्रतिशत अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को 60,18,689 शेयरों की पेशकश पर 21,85,276 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) खंड को 72 प्रतिशत, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित खंड को दो प्रतिशत अभिदान मिला।
कंपनी आईपीओ के तहत 85,49,340 शेयरों के पेशकश कर रही है और इसके लिए मूल्य दायरा 595 से 630 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कंपनी ने इससे पहले सोमवार को एंकर निवशकों से 159 करोड़ जुटाए थे।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.