scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतग्रेटर कोलकाता में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण अप्रैल में 10 प्रतिशत घटकर 3,280 इकाई पर

ग्रेटर कोलकाता में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण अप्रैल में 10 प्रतिशत घटकर 3,280 इकाई पर

Text Size:

कोलकाता, 10 मई (भाषा) ग्रेटर कोलकाता में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण अप्रैल, 2022 में 10 प्रतिशत घटकर 3,280 इकाई रह गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा हाल में नीतिगत दरों में बढ़ोतरी से अभी यह रुख जारी रहने की संभावना है।

पिछले साल अप्रैल में कुल 3,673 आवासीय इकाइयों का पंजीकरण हुआ था।

संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘ग्रेटर कोलकाता में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण अप्रैल, 2022 में माह-दर-माह आधार पर 30 प्रतिशत घटकर 3,280 इकाई पर आ गया।’’

रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई, 2021 से अप्रैल, 2022 के दौरान ग्रेटर कोलकाता में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण आठ प्रतिशत बढ़ा है।

रियल एस्टेट उद्योग के निकाय ‘क्रेडाई’ पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुशील मोहता ने कहा, ‘‘कोलकाता में इस साल अबतक कुल 11,961 इकाइयों का लेनदेन हुआ, जो संतोषजनक भी है। आवास के निर्माण लागत में वृद्धि के कारण पिछले तीन महीनों में कीमतों में वृद्धि हुई है। यदि निर्माण की लागत नहीं बढ़ती, तो लेनदेन 20 प्रतिशत अधिक रहता।’’

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments