scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार सांद्र पोस्त पुआल, अल्कलॉयड उत्पादन के लिए पीपीपी के तहत इकाई स्थापित करेगी

सरकार सांद्र पोस्त पुआल, अल्कलॉयड उत्पादन के लिए पीपीपी के तहत इकाई स्थापित करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) सरकार सांद्र पोस्त पुआल और अल्कलॉयड के उत्पादन के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत एक इकाई स्थापित करने की योजना बना रही है। अल्कलॉयड का उपयोग औषधीय उद्देश्यों से किया जाता है।

सरकार 150 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस इकाई को स्थापित करने के लिए निजी क्षेत्र से बोलियां आमंत्रित करेगी।

वित्त मंत्रालय के अधीन सरकारी अफीम और अल्कलॉयड फैक्ट्री अफीम के निर्यात के लिए उसकी प्राप्ति के काम, भंडारण और प्रसंस्करण से संबंधित कार्य करती है।

राजस्व विभाग ने एक प्रस्ताव के लिए अनुरोध (आरएफपी) का मसौदा जारी किया है जिसमें अफीम पोस्ता फसल से सांद्र पोस्ता स्ट्रॉ (सीपीएस) के उत्पादन तथा डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और सुपुर्दगी आधार पर पीपीपी के रूप में अल्कलॉयड निकालने के लिए इकाई स्थापित करने के संबंध में टिप्पणी मांगी गई है।

निजी भागीदार का चयन बोली प्रक्रिया के आधार पर होगी। उसे तीन करोड़ रुपये की बोली सुरक्षा राशि जमा करनी होगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments