scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशमुम्बई: 200 महिलाओं को पांच करोड़ रूपये का चूना लगाने पर दंपत्ति गिरफ्तार

मुम्बई: 200 महिलाओं को पांच करोड़ रूपये का चूना लगाने पर दंपत्ति गिरफ्तार

Text Size:

मुम्बई, 10 मई (भाषा) गुजरात के सूरत से एक दंपत्ति को ऊंचे रिटर्न का वादा देकर एक धोखाधड़ी निवेश योजना से 200 से अधिक महिलाओं को कथित रूप से पांच करोड़ रूपये का चूना लगाने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।

मुम्बई के डिंडोशी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने पांच साल में रकम दोगुणा करने का वादा कर लोगों से पैसे वसूले और फिर दोनों अपने वादे से मुकर गये एवं यहां मलाड़ में अपनी संपत्ति बेचकर भाग गये।

उन्होंने कहा, ‘‘ मलाड की महिला उर्वशी पटेल ने हमें दोनों के बारे में सुराग दिया जिसके बाद दोनों गिरफ्तार कर लिये गये। इस बात की जांच की जा रही है कि अब तक कितने लोगों को ठगा गया है । यह भी प्रयास किया जा रहा है कि पीड़ितों को उनकी खून-पसीने की गाढ़ी कमाई वापस मिल जाए। ’’

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments