scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशखालिस्तानी संगठन ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को मोहाली हमले ‘सबक’ लेने को कहा

खालिस्तानी संगठन ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को मोहाली हमले ‘सबक’ लेने को कहा

Text Size:

हमीरपुर (हिप्र), 10 मई (भाषा) प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन और खालिस्तान समर्थक समूह ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) ने एक ऑडियो संदेश जारी कर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कहा है कि उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सबक लेना चाहिए और एसएफजे से लड़ाई शुरू नहीं करनी चाहिए।

राज्य के कुछ मीडियाकर्मियों को भेजे गए ऑडियो संदेश में एसएफजे के सदस्य गुरपतवंत सिंह पन्नुन ने ठाकुर को धमकी दी है कि अगर उन्होंने धर्मशाला में खालिस्तानी झंडे लहराने के विरुद्ध कार्रवाई की तो “हिंसा” होगी। मोहाली में सोमवार को पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग मुख्यालय पर आरपीजी से हुए हमले का हवाला देते हुए पन्नुन ने कहा कि ऐसा “शिमला में भी हो सकता था।”

एसएफजे ने कहा कि जून में “ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं वर्षगांठ” पर पौंटा साहिब से, हिमाचल प्रदेश में खालिस्तान पर जनमत संग्रह की तारीख की घोषणा की जाएगी। एसएफजे ने हाल में धर्मशाला में विधानसभा के द्वार पर खालिस्तान के झंडे लगाए थे।

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments